डबवाली (यंग फ्लेम)निकटवर्ती गांव में सिघेंवाला में आज बेरोजगार अध्यापक संगठनों द्वारा पंजाब खेत मजदूर यूनियन, भारतीय किसान यूनियन(एकता) और सर्व भारत नौजवान सभा के सहयोग
से पंजाब सरकार की अर्थी फंूकी व सरकार से विरोध में नारेबाजी की। इस अवसर पर बीएड, ईटीटी, डीपीएड एवं आर्ट एंड क्राफट अध्यापक संगठनों के सदस्य बलजीत सिंह कंदू,खेड़ा, सुखजिंद्र सिंह, नवजीप सिंह, राजेंद्र सिंह, ने प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाए योग्यता जांचने के बहाने से उनकी 25-25 वर्ष की पढ़ाई को नजर अंदाज करते हुए 90 मिनट का टैस्ट लेने के बहाने उन्हें परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गत 5 जून को अपनी मांगों को लेकर लंबी पहुंचे अध्यापकों पर किए गए अत्याचार के विरोध में वह गांव-गांव जाकर सरकार की कब्र खोदने व टीईटी को रद्द करवाने के लिए यह मुहिम शुरू की है। इसके तहत बेरोजगार अध्यापकों द्वारा दूसरें संगठनों के सहयोग से गांव-गांव में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे है। इस मौके पर पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला प्रधान नानक सिंह, किसान यूनियन (एकता) के सदस्य गुरपाश सिंह, सर्वभारत नौजवान सभा के अश्वनी कुमार ने कहा कि सरकार पढ़े-लिखे नौज्वानों को नौकरी देने की बजाए उन्हें बेजह से परेशान कर रही है। यह सरकार के अत्यचार को एक जागरूक समाज द्वारा किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर तारा चंद, गुरविंद्र सिंह, इकबाल सिंह, विजय कुमार शर्मा, जगवीर सिंह आदि संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें