डबवाली(यंग फ्लेम) राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने उपायुक्त महोदय सिरसा को एक ज्ञापन सौंप कर खंड शिक्षा अधिकारी की असंतोषजन कार्यप्रणाली के बारे सूचित किया।
संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित पड़े कार्यों के बारे में मैखिक व लिखित रूप में कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उसनी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसी के तहत आज संघ के सदस्यों ने खंड कार्यालय में जिला प्रधान शेषपाल सिंह, ब्लाक प्रधान संजीव भारद्वाज, सचिव नवीन नागपाल, कोषाध्यक्ष जया सिंह, उपप्रधान गुरदयाल सिंह, आडिटर वेद प्रकाश, सह सचिव गुरपाल सिंह, जिला मुख्य सलाहकार इंद्र जाखड़, संगठन सचिव संजय बनवाला खंड शिक्षा कार्याल्य में उपस्थित हुए लेकिन सुबह 11.45 बजे तक खंड कार्यालय में उपायुक्त महोदय द्वारा नियुक्त किए गए जांच अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी के न पहुंचने पर संघ के सदस्यों में रोष पाया गया और कार्यालय सहायक राम स्वरूप से पूछने पर पता चला की खंड शिक्षा अधिकारी आज छुट्टी पर है और जांच की तारीख आगे कर दी जाएगी। संघ सदस्यों ने कहा कि उन्हें इस बारे कोई सूचना भी नहीं दी गई। संघ सदस्यों ने इस बारे उपायुक्त से उचित कार्रवई की मांग की। इस मौके पर संघ के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा यदि खंड शिक्षा कार्यालय ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो संघ के सदस्य कार्यालय के समक्ष धरना देने को मजबूर होंगे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 18 जून 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें