
( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस को नहीं सौंपा जाएगा। मतदान के बाद ईवीएम को जिन स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा, राज्य पुलिस को उनसे दूर रखा जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि केंद्रीय सुरक्षा बल चौबीसों घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आयोग ने तीनों राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर केंद्रीय बलों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय बलों की तैनाती सामान्य है। आयोग ने बीते हफ्ते महाराष्ट्र, हरियाणा और उनकी सीमा से लगे राज्यों के पुलिस प्रमुखों व गृह सचिवों के साथ बैठक कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें