
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने डबवाली अग्निकांड पीडि़त एसोसिएशन की याचिका पर अपना फैसला रिजर्व रख लिया है। ज्ञात रहे कि डबवाली अग्निकांड पीडि़त एसोसिएशन ने उचित मुआवजे के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एक सदस्य आयोग का गठन भी किया था। जिसने मुआवजे के बारे कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन मुआवजा राशि बारे डीएवी गु्रप, एसोसिएशन व सरकार में एक सहमति नहीं थी। जिस पर हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें