

मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को सीआईडी से कहीं ज्यादा नंबरदारों पर भरोसा है। नंबरदारों को वह अपनी फौज के जंगी सिपाही मानते हैं। मुख्यमंत्री की राय है कि नंबरदारों की सूचनाएं न केवल सटीक होती हैं बल्कि समय से मिलती हैं। नंबरदारों के बूते पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव की वैतरणी आसानी से पार कर लेगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस भवन में नंबरदार एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक के दौरान नंबरदारों के प्रति अपनी आत्मीयता का खुलासा किया। नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह खोखर ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के मार्गदर्शन में काम करने की घोषणा की। बैठक में राज्य भर के नंबरदारों ने भागीदारी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके साथ सीधे संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री बोले कि नंबरदारों की सूचनाओं के आधार पर न केवल राजनीतिक समस्याओं का समाधान संभव है बल्कि लोगों के बीच उनकी दिक्कतों की सही जानकारी भी मिलती है। उन्हें इस बात की खुशी है कि राज्य में कांग्रेस के प्रति माहौल बना हुआ है। लोग प्रत्येक हलके में भारी मतों से कांग्रेस को जिताने का मन बना चुके हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने नंबरदारों को भरोसा दिलाया कि वह उनके शुभचिंतक हैं और उनके हितों की उन्हें फिक्र है। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नंबरदारों की किसी भी समस्या को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने नंबरदारों से कांग्रेस के समर्थन में जी-जान से काम करने का आह्वान किया है। नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरि सिंह खोखर ने कहा कि मुख्यमंत्री नेक दिल इनसान हैं। पार्टी के प्रति उनके समर्पण और लोगों के हितों की चिंता से हर कोई प्रभावित है। खोखर ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि राज्य भर में नंबरदार उनकी फौज के सैनिकों की तरह काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने नंबरदारों की बैठक से पहले हजकां और भाजपा के कई नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। हजकां के प्रांतीय प्रवक्ता एवं तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे डा. सर्वदानंद आर्य, हजकां के प्रांतीय संगठन सचिव शिवनाथ कपूर, प्रदेश सचिव जयकुमार पुरी, स्वामी रूपकिशोर और भाजपा के प्रांतीय सदस्य प्रताप आट्टा ने अपनी पार्टियां छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। शिवनाथ कपूर को नगर सुधार मंडल करनाल के चेयरमैन ने कांग्रेस में शामिल कराया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने दूसरे दलों से आए नेताओं का स्वागत करते हुए उनके मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस भवन में अत्याधुनिक मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस मीडिया सेंटर में राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी तथा पत्रकारों को समाचार प्रेषण में कोई परेशानी नहीं आएगी। इन अवसरों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विप्लव ठाकुर, सीएम के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र सिंह और मीडिया सलाहकार चौ. सुंदरपाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें