
जयपुर( डॉ सुखपाल)
: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) के डिपो में गुरुवार शाम लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हो गई। आगजनी की इस घटना में 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें कइयों की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे आईओसी के डिपो में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें 20-20 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं। जिसकी वजह से विशेषज्ञों को घटना की जांच में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आगजनी की सूचना मिलने पर शहर की सभी दमकल गाडि़यों को आग बुझाने में लगा दिया गया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह जयपुर की दमकलकर्मियों के काबू में नहीं आ रही थी। बाद में समीपर्ती क्षेत्रों से दमकल गाडि़यों को बुलाया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए जयपुर के सभी अस्पतालों में हाई अलर्ट कर दिया गया। गैस का रिसाव होने से तेल डिपो में आग लगी है। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अस्पताल पहुंचे और घायलों से उनका हालचाल जाना। गहलोत ने घटना के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा से भी बातचीत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें