
दीपावली पर हरियाणा का चप्पा-चप्पा पूरी तरह से गुलजार रहने वाला है। बिजली विभाग ने कुछ ऐसी ही व्यवस्था की है। आज पूरे राज्य में थोड़ी देर के लिए भी बिजली कट नहीं लगेगा। बिजली विभाग ने पावर एक्सचेंज दिल्ली और तीन प्रमुख प्राइवेट कंपनियों से बिजली खरीदकर अपने पास स्टोर कर ली है, ताकि हरियाणा के लोगों की दीपावली पूरी तरह से जगमगा सके। उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (सिस्टम आपरेशन) के महाप्रबंधक नवीन जैन ने दावा किया है कि दीपावली के दिन चूंकि राज्य भर में औद्योगिक संस्थान बंद रहेंगे और उनमें उत्पादन नहीं होगा, इसलिए वहां से बचने वाली बिजली भी लोगों में वितरित कर दी जाएगी। उनके अनुसार दीपावली पर उपभोक्ताओं को सुबह के समय 200 मेगावाट, दोपहर के समय 225 मेगावाट और रात के समय 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की जरूरत पड़ेगी। इस बिजली का पूरा बंदोबस्त कर लिया गया है। उत्तर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को शुक्रवार तक 1567 मेगावाट और दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को 1631 मेगावाट बिजली का अलाटमेंट हुआ है। इन दोनों निगमों की सप्लाई 1730 और 1956 मेगावाट की रही है। राज्य में बिजली उत्पादन करीब दो हजार मेगावाट है और चार सौ मेगावाट बिजली एनटीपीसी से ली रही है। लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए बाकी बिजली का इंतजाम प्राइवेट संस्थानों से किया गया है। महाप्रबंधक नवीन जैन के अनुसार छोटी दीपावली पर भी करीब 200 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की खपत हुई है, जिसका बंदोबस्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए पावर एक्सचेंज दिल्ली, एनटीपीसी, टाटा और जीएमआर कंपनियों से बिजली खरीदी गई है। उन्होंने दावा किया कि दीपावली के त्यौहार पर पूरे राज्य में कहीं कोई कट नहीं लगेगा। इस बारे में सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि दीपावली पर शाम के समय बिजली की अधिक खपत संभव है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें