


सिरसा( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- जिला में शाति, स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव पर्यवेक्षकों, पुलिस अधीक्षक व रिटर्निग अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बाहरी व्यक्तियों व धन-बल के द्वारा प्रभावित करने वाले लोगों की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में पाचों चुनाव पर्यवेक्षक, पुलिस अधीक्षक व रिटर्निग अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें चुनावी प्रक्रिया से जुडे़ विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। ख्यालिया ने बैठक में कहा कि चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बने रहे इसके मद्देनजरे विभिन्न उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे बाहरी व्यक्तियों की पहचान करने के निर्देश दिए। और उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर के बाद जिला के किसी भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे बाहरी व्यक्ति को ठहरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं राजनैतिक पार्टी व उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा धन व शराब के बल पर किसी मतदाता को प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। शराब व पैसे का दुरुपयोग करने वाले लोगों की पहचान कर उसका वीडियोग्राफी व एलबम्ब तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बगैर मंजूरी वाहन पर झडा, बैनर, पंपलेट, स्टीकर आदि प्रचार सामग्री का प्रयोग किया तो उस वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। वहीं उस वाहन को संबंधित उम्मीदवार के खर्च में जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने रिटर्निग अधिकारियों को कमजोर वर्गो के 60 बूथों पर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। शाति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन बूथों का वीडियोग्राफी व डिजीटल कैमरे का प्रयोग किए जाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव ने उप-पुलिस अधीक्षकों व विभिन्न थाना प्रभारियों लाइसेंसी हथियार को जमा कराने में तेजी लाने का। उन्होंने कहा कि हथियार रखने वाले लोगों को एक बार फिर से नोटिस जारी किया जाए। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी व सेन्टर फोर्स चुनाव से जुडे़ अधिकारियों के साथ सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह व शाम को फ्लैग मार्च करेगी। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक जी.एम. दामोर, बी.वाई. वानखेडे़, कृष्ण मोहन गौतम, संजय कुमार भारती, सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निग अधिकारी व एआरओ मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें