
( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : दक्षिण हरियाणा के विकास की गाड़ी लंबे समय से पटरी से उतरी हुई थी जिसे कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासन में दुबारा पटरी पर लाया गया है। अब इस गाड़ी के तेज रफ्तार में चलाने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज महेंद्रगढ़, नारनौल व नांगल चौधरी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए दक्षिण हरियाणा की उपेक्षा करने के लिए विपक्ष पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल में विकास के मामले में हरियाणा की तस्वीर काफी बदल दी है। दक्षिणी हरियाणा की मूल समस्या पानी व बिजली है जिसके लिए राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। टेल तक पानी पहुंचाने के लिए हांसी-बुटाना लिंकनहर का निर्माण करवाया गया है कानूनी अड़चन हटते ही इसका पानी महेंद्रगढ़ के खेतों में बहेगा। बिजली की कमी को दूर करने केलिए कांग्रेस सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में बिजली उत्पादन के चार नए प्लांट लगवाए हैं जबकि पिछली सरकारों ने 40 साल में मात्र एक प्लांट लगवाया था। उन्होंने कहा कि चार में से एक, यमुनानगर के बिजली कारखाने ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी चारों प्लांट शुरू हो जाने पर हरियाणा न केवल बिजली की अपनी जरूरतों को पूरी करेगा वरन् अन्य राज्यों को भी बिजली देने की स्थिति में आ जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहीरवाल का शैक्षणिक पिछड़ापन दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिनमें मुख्यत: रेवाड़ी में सैनिक स्कूल खुलवाने व महेंद्रगढ़ में प्रदेश को मिले एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का कार्य किया है जो आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। हुड्डा ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी तकनीकी कारणवश बीपीएल के कुछ पात्र लोगों को उनका हकनहीं मिल पाया है उन्हें उनका हक दिलाया जाएगा। उन्होंने नारनौल में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव मेरे लिए दीपेंद्र के समान है। इसलिए इनको भारी मतों से विधानसभा में भेजें। ये जिस काम को कहेंगे वो जरूर पूरा करुंगा। श्री हुड्डा ने कहा कि महेंद्रगढ़ के राव दानसिंह व नांगल चौधरी के राधेश्याम शर्मा मेरे भाई जैसे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें