
चार बार की विश्व चैंपियन और हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजी गई महिला मुक्केबाज मैरीकॉम सोमवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा की अनजान खिलाड़ी से मात खा गईं। इसके बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया और मुक्केबाजी फेडरेशन तथा हरियाणा पर जमकर बरसीं। मैरीकॉम ने जजों पर पक्षपात का आरोप लगाने के साथ ही यह तोहमत भी मढ़ दी कि हरियाणा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिविर में छेड़छाड़ की जाती है। पैनल ने मैरीकॉम को खराब व्यवहार के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। हार से तमतमायी मैरीकॉम और रविवार को हरियाणा की ही खिलाड़ी सुनीता यादव से हारी एल सरिता देवी ने मुक्केबाजी फेडरेशन (आईबीएफ) पर जमकर आरोप लगाए। मैरीकॉम ने कहा, फेडरेशन में हरियाणा लाबी हावी है और इसी ने योजनाबद्ध तरीके से मुझे हरवाया है। सुबह वजन लेने के दौरान उनके साथ दिल्ली की रेखा व वर्षा ने अभद्र व्यवहार किया और फिर मैच के दौरान मेरे साथ पक्षपात किया गया। जब मैं हार गई तो आईबीएफ संयोजक राकेश ठकराल हरियाणा की टीम के साथ जश्न मनाने लगे। दोनों खिलाडि़यों ने सुनीता यादव व पिंकी को खुली चुनौती दी कि हिम्मत है तो एक बार फिर लड़कर दिखाएं। मैरीकॉम ने कहा, उत्तर-पूर्व राज्य से होने के कारण उन लोगों संग हमेशा भेदभाव बरता जाता है। हम लोगों का चेहरा आम लोगों से हटकर है, इसलिए लोग देखना नहीं चाहते। उन्होंने भारतीय मुक्केबाजी टीम के कोच अनुप कुमार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, राष्ट्रीय शिविर हमेशा हिसार में लगाया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि झारखंड या फिर उत्तर-पूर्वी राज्यों में राष्ट्रीय शिविर क्यों नहीं लगाए जाते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें