

अगर मैडॉना जैसी कलाकार आपकी पड़ोसी हो तो लोग आपकी क़िस्मत पर रश्क करेंगे. कहां तो उनके प्रशंसक उनकी एक झलक देखने को तरसते हैं और कहां आप सीढ़ी चढ़ते उतरते या लिफ़्ट में यूं ही अचानक उनसे टकरा जाते हैं.
लेकिन न्यूयॉर्क के मैनहैटन इलाक़े में मैडॉना के अपार्टमेन्ट के ऊपर रहने वाली कैरन जॉर्ज अपनी पड़ोसन से परेशान हैं. उन्होने सुप्रीम कोर्ट में मैडॉना के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है कि वो बहुत ऊंचे संगीत पर रिहर्सल करती हैं.
कैरन ने अपनी शिकायत में लिखा है, “मैडॉना और उनके आमंत्रित अतिथि बारंबार नाचते हैं या बहुत ऊंचे संगीत पर प्रैक्टिस करते हैं”.
मैडॉना की पड़ोसन ये कहकर मैनहैटन स्थित इस इमारत का प्रबंधन करने वाली कम्पनी पर मुक़दमा ठोक रही हैं कि उनकी शिकायतों पर कोई क़दम नहीं उठाया गया.
लेकिन प्रबंधन कम्पनी और मैडॉना की प्रवक्ता ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
कैरन जॉर्ज ने जो शिकायत दर्ज की है उसमें लिखा है कि जब भी मैडॉना के रिहर्सल होते हैं उन्हे इमारत छोड़ कर जाना पड़ता है, “क्योंकि शोर और कंपन दीवारों से होता हुआ उनके अपार्टमेन्ट तक पहुंचता है जो बर्दाश्त के बाहर होता है”.
उनका कहना है कि उन्होने सबसे पहले 2008 में शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं किया गया.
मैडॉना अपने फ़िल्म निर्देशक पति गाय रिची से तलाक़ होने के बाद इस इमारत की सातवीं मंज़िल के अपार्टमेन्ट में चली गई थीं जहां से न्यूयॉर्क का सेंट्रल पार्क साफ़ दिखाई देता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें