
अमृतसर : हैलो-हाय छोड़ो, सत श्री अकाल बोलो। यह प्रण शनिवार को अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं, समाज सेवी संस्थाओं व साहित्यकारों ने लिया। फोकलर रिसर्च अकादमी के तत्वाधान में मातृभाषा पंजाबी के प्रचार-प्रसार को लेकर शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन विरसा विहार में किया गया था। फोकलर रिसर्च अकादमी के प्रधान रमेश यादव ने कहा कि राज्य में मातृभाषा पंजाबी से स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे दूर हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है। प्रसिद्ध नाटककार केवल धारीवाल व न्यूज एंकर अरविंदर भट्टी ने कहा कि हमें पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक मंच पर आना होगा। हमें फोन आते ही हैलो-हाय कहने की आदत पड़ गई है, इसे छोड़ना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें