नई दिल्ली : ट्रेन में सेवन स्टार होटल का
मजा लेना हो तो महाराजा एक्सप्रेस का टिकट कटा लीजिए। हां, इसके लिए आपको जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी होगी, लेकिन सफर लाजवाब होगा। महाराजा एक्सप्रेस में एक व्यक्ति का एक दिन के लिए किराया 36 हजार से लेकर 1,12,500 रुपये तक होगा और कम से कम सात दिन का पैकेज लेना होगा। शाही आन, बान और शान वाली यह महाराजा एक्सप्रेस एक हफ्ते में आपको भारत के कई प्रमुख स्थानों की सैर कराएगी। आईआरसीटीसी और कॉक्स एंड किंग्स इंडिया लिमिटेड मिलकर पहली बार यह लग्जरी ट्रेन चला रहे हैं। आईआरसीटीसी ने पर्यटकों की यादगार यात्रा बनाने के लिए इस महाराजा एक्सप्रेस की पूरी तैयार कर ली है। यह ट्रेन 31 जनवरी को दिल्ली से रवाना होगी। शाही मेहमान होंगे मुसाफिर : खास अंदाज में तैयार की गई महाराजा ट्रेन देश की पहली ट्रेन होगी, जिसमें सात सितारा होटल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 23 कोच की इस ट्रेन में एक बार में सिर्फ 84 मुसाफिर शाही सवारी का मजा उठा सकेंगे। इस ट्रेन में देश की अब तक की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील से भी कहीं अधिक सुविधाएं हैं। मुसाफिरों के लिए इसमें लग्जरी रूम पैंट्री कार, डाइनिंग रूम, बार रूम, लाइब्रेरी, स्टडी रूम, मनोरंजन रूम और लाउंज होगा। इनमें बैठकर पर्यटक बाहर का नजारा भी देख सकेंगे। मुसाफिर अपनी पसंद से डीलक्स केबिन, जूनियर सूईट के अलावा प्रेसिडेंशियल सूईट का चुनाव कर सकेंगें। इनमें देशी तथा विदेशी व्यंजन परोसने के लिए वर्ल्ड क्लास की पैंट्री कार लगाई गई है, जो भारतीय तथा यूरोपिन, चाइनीज, इटैलियन समेत दुनिया भर के व्यंजन परोसेंगी। पूरी ट्रेन एयरकंडीशंड होने के साथ ही साथ हर कोच में देश की कला एवं संस्कृति प्रदर्शित करते चित्र भी लगाए गए हैं। केबिनों में माइक्रोप्रोसेसर क्लाइमेट कंट्रोलर लगाए गए हैं। प्रत्येक कोच में डारेक्ट डायल टेलीफोन की सुविधा के अलावा डायरेक्ट टीवी तथा इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस लग्जरी ट्रेन का डिजाइन रेल कोच फेक्ट्री चेन्नई में तैयार किया गया है। एक कोच को तैयार करने में दो से तीन करोड़ रुपये की लागत आई है। खास बात है कि इस शाही ट्रेन के कोच का नामकरण भी राज्यों की थीम के आधार पर किया जाएगा।कौन से होंगे रूट : यह महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन देश के प्रमुख पर्यटन, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराएगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए कम से कम सप्ताह के टूर पैकेज की व्यवस्था भी होगी। आईआरसीटीसी ने इस शाही ट्रेन के दो रूट निर्धारित किए हैं। ट्रेन का पहला रूट दिल्ली से होकर आगरा, ग्वालियर, खजुराहो, बांधवगढ़, वाराणसी, ग्वालियर, गया और कोलकाता तक होगा। दूसरे रूट में यह ट्रेन दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, बडोदरा होते हुए मुंबई पहुंचेगी। जनवरी में होगा ट्रायल : आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल बताते हैं कि इस ट्रेन का ट्रायल जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा। 31 जनवरी को पहली कॉमर्शियल यात्रा पर 84 पर्यटकों को लेकर ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी। सिंघल का कहना है कि विदेशी पर्यटकों के अलावा देश के यात्री भी महाराजा एक्सप्रेस की शाही सवारी कर सकेंगे। नवंबर 2010 तक नो वैकेंसी : अगर आप यह पूरी खबर पढ़ने के बाद इस ट्रेन से सफर की योजना बनाने रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए। महाराजा एक्सप्रेस में नवंबर 2010 तक पूरी बुकिंग हो चुकी है। इसके आगे की बुकिंग चाहिए तो आपका स्वागत है।कितना होगा किराया एक दिन का किराया : इस टूर पैकेज में चार श्रेणी के लिए अलग किराया निर्धारित किया गया है। नीचे दिया गया किराया प्रति व्यक्ति प्रति दिन का है। डीलक्स केबिन- आठ सौ डॉलर , जूनियर सुईट - 900 डॉलर, सुईट - 1400 डॉलर, प्रेसिडेंटल कैरिज - 25 सौ डॉलर।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें