डबवाली(सुखपाल) स्थानीय किलियांवाली अनाज मण्डी में आज पंजाब खेत मजदूर सभा की जिला वॄकग कमेटी की एक बैठक का. महंगा राम दोदा, का. गुरमुख सिंह बादल एवं किरण बजाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पंजाब खेत मजदूर सभा के महासचिव गुलजार मोरिया ने कहा कि पंजाब सरकार एवं केन्द्र सरकार गांववासियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है तथा ग्रामीण रोजगार गारन्टी कानून (नरेगा) को पंजाब प्रदेश में लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि देश के अन्य प्रदेशों में यह 20वें नम्बर पर है। इस बैठक को का. नाजर चन्द लम्बी, अवतार सिंह भुल्लर, कुलवन्द समाघ, गुरतेज सिंह बास व मंगल सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर का. गजराज सिंह, डॉ. गुरमीत सिंह, द्रोणा सिंह आदनीया, जगसीर सिंह नम्बरदार, धर्मा सिंह जिला प्रधान सहित भ_ा मजदूर यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009
पंजाब सरकार एवं केन्द्र सरकार गांववासियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही ---गुलजार मोरिया
लेबल:
अनाज मण्डी,
किलियांवाली,
पंजाब
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें