डबवाली(सुखपाल)- उपमण्डल के गांव अबूबशहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चतुर्थ दिवस 60 स्वयंसेवकों ने धुन्ध के बावजूद पीटी की व पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली। जिसमें लोगों को कन्या भ्रूण हत्या, दहेज व नशे से मुक्ति के प्रति जागरूक किया। तदोपरान्त कुछ स्वयंसेवकों द्वारा प्रधानाचार्या व लिपिक कक्ष की सफाई की गई तथा कुछ स्वयंसेवकों ने गांव के बस स्टैण्ड की सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस अधिकारी प्रदीप पारीक ने स्वयंसेवकों को उपभोक्ता संरक्षण कानून, महिला ङ्क्षहसा कानून तथा लोक अदालत के लाभों के बारे विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में भाषण एवं दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में सिमरजीत, मनप्रीत कौर व जसवीर कौर एवं दौड़ प्रतियोगिता में रणधीर कुमार, गंगा राम व वीर सिंह, ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता सुरजीत सिंह, अध्यक्ष देवी लाल, डी. पी. ई. आजाद सिंह, बृज लाल व स्कूल स्टॉफ के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009
एनएसएस शिविर कन्या में भ्रूण हत्या, दहेज के प्रति जागरूक किया।
लेबल:
अबूबशहर,
एनएसएस शिविर nss camp,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
the main thing is unless people themselve realise,about what is good and what is bad,no external help is of permamnet nature.Take for example,the habit of cleaniness..do you need to be told bo other about it??
जवाब देंहटाएंwhen will we learn to be acivilized society.
Girl infanticide,dowery etc are evils of society and unless one realise it,its not going to be eradicated by law or external coercien.