लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित चंदौली जिले के मुगलसराय में फिल्म स्टार आमिर खान के गलत नाम से एक होटल में रूकने के कारण होटल मालिक और उसके प्रबन्धक को आज गिरफ्तार कर लिया गया जबकि वह अपनी फिल्म ‘3 इडियट्स’ के प्रचार के सिलसिले में वाराणसी में लोगों के साथ लुकाछिपी का खेल खेलते रहे।
बिना नाम पते की जांच के आमिर को अपने होटल में रूकवाना होटल मालिक को महंगा पड गया। मुगलसराय कस्बे के सरस्वती होटल में आमिर खान फर्जी नाम से अपनी टीम के साथ रूके थे। आमिर खान अकरम शाह के नाम से होटल में ठहरे। उनके साथ उनके टीम के लोग भी थे। होटल के रजिस्टर में अकरम शाह एवं परिवार दर्शाया गया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 16 दिसंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें