डबवाली(सुखपाल)- न्यू जनरेशन स्पोर्ट्स कल्ब (रजि.) डबवाली के तत्वाधान में पंजाब क्षेत्र किलियांवाली अनाज मण्डी में 'कॉस्को डबवाली प्रीमियम लीग टूर्नामैन्ट आगामी 19 दिसम्बर से करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए न्यू जनरेशन स्पोर्ट्स कल्ब (रजि.) के संस्थापक जगजीत ङ्क्षसह व अध्यक्ष अमन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त टूर्नामैन्ट एक अलग ही ढंग से आयोजित करवाया जाऐगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामैन्ट की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 8100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 2500 रूपये नकद तथा 'मैन ऑफ दि मैचÓ, बैस्ट बॉलर, 'बैस्ट बैट्समैनÓ एवं 'मैन ऑफ दि सिरीजÓ से अलंकृत किया जाऐगा। इसके अलावा अन्य सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त टूर्नामैन्ट को सम्पन्न करवाने में नरङ्क्षसह कॉलोनी ग्रामवासियों का विशेष सहयोग व योगदान रहेगा।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें