डबवाली(सुदेश)- स्थानीय न्यू बस स्टैण्ड रोड, रेगर मौहल्ला में स्थित बाबा रामदेव जी महाराज के प्राचीन मन्दिर में हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी बाबा रामदेव जी महाराज का विशाल मेला माघ सुदी दसवीं (25 जनवरी) को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मन्दिर के प्रवक्ता ने बताया कि नवमीं की रात्रि बाबा रामदेव जी का जागरण होगा। जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं सिरसा सांसद अशोक तंवर ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे एवं पूजन चौ. मदन लाल भाम्भू व डीएसपी डबवाली श्री बलवीर ङ्क्षसह करेंगे। उन्होंने बताया की बाबाजी का गुणगान जुगती लाल एण्ड पार्टी रिसालियाखेड़ा करेंगे। उन्होंने भक्तजनों से आह्वान किया कि वे जागरण व मेले में पहुंचकर बाबाजी का शुभ आशीर्वाद ग्रहण करें तथा अपने जीवन को सफल बनाऐं।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 19 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें