डबवाली(पवन कौशिक)अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, गणतन्त्र दिवस एवं स्वतन्त्रता सेनानी लाला लाजपतराय जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा। महासम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्णय के अनुसार प्रत्येक भारतीय को तिरंगा लहराने का अधिकार है तथा इसके प्रसार-प्रचार के लिए महासम्मेलन द्वारा 23 जनवरी को प्रात: 10 बजे गांधी चौंक में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर योगाचार्य वियोगी हरि शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। उन्होंने बताया कि गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी को प्रात: 10 बजे शहीद चौक में शहीद-ए-आज़म स. भगत सिंह , राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमाओं पर धर्मप्रचारक महॢष पं. लालजी शास्त्री तिरंगा लहराने की रस्म अदा करेंगे। 28 जनवरी को लाला लाजपतराय जयन्ती के अवसर पर महासम्मेलन द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में 200 जरूरतमन्द महिला-पुरूषों को कम्बल एवं शाल वितरित कर लाला जी को श्रद्धांजलि दी जाऐगी। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मंगत राय ठेकेदार, विजय बागड़ी, जसवन्त राय गर्ग, राकेश गर्ग भीटीवाला, अजय गुप्ता, सुरेश मित्तल, पार्षद सुभाष मित्तल सहित महासम्मेलन के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 19 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें