नयी दिल्ली. 02 जनवरी .वार्ता. भारी कोहरे और धुंध के कारण पिछले चौबीस घंटे में पूरे उत्तर भारत में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ सडक रेल और हवाई सेवाएं लगभग ठप्प हो गई1 उत्तरी ग्रिड में गडबडी हो जाने के कारण कई शहरों में आवश्यक सेवाएं अस्त व्यस्त हो गई1
उत्तरी ग्रड के फेल हो जाने से उत्तर भारत में रेल व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई1 दो स्थानों पर ट्रेने आपस में भिड गई जिससें पांच लोगों की मौत हो गई और चालीस से अधिक घायल हो गये1 दिल्ली में आधी रात के बाद से बडी संख्या में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उडाने रद्द हो गई जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का समना करना पडा1
मध्य रात्रि में उत्तरी ग्रिड के फेल हो जाने से दिल्ली. मुंबई. दिल्ली. हावडा और दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाली सभी विद्युत चालित रेलगाडियां बीच में ही रक गयी 1
उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश ने बताया कि मध्य रात्रि में एक बजकर 38 मिनट पर उत्तरी ग्रिड में गडबडी हो जाने से बिजली से चलने वाली सभी रेलगाडियां चलना बंद हो गयी थीं1 इसमें शताब्दी तथा राजधानी गाडियां भी शामिल थीं1 उन्होंने बताया कि रेलवे ने तुरंत कदम उठाते हुए सभी प्रमुख रेलगाडियों को डीजल इंजन से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की है1 लेकिन. डीजल इंजनों की उपलब्धता अधिक न होने के कारण खास कर ईएमयू रेलगाडियां नहीं चल पा रही हैं1
उन्होंने बताया कि आज सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर दिल्ली. पलवल रेलमार्ग पर रेलगाडियों का आवागमन शुर हो गया है परन्तु अन्य मार्गो पर अभी कई गाडियां नहीं चल सकी हैं1 ग्रिड में गडबडी की वजह से दिल्ली क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक रेलगाडियां रद्द कर दी गयी हैं1 श्री राजेश ने बताया कि बाधित रेलमार्गो पर ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था की जा रही है1
ईएमयू रेल गाडियों के नहीं चलने से दिल्ली आने वाले हजारों यात्री परेशान हैं1 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों आनंद विहार . गाजियाबाद . साहिबाबाद पर हजारों यात्री जमा हो गये हैं1
रात दो बजे कोहरा और धुंध बढ जाने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उडाने रद्द करनी पडी1 सत्रह अंतराष्ट्रीय उडानों का मार्ग बदलना पडा1 ये उडाने जयपुर अहमदाबाद और मुंबई भेजनी पडीं1 हवाई अड्डा के अधिकारी ने बताया कि सवेरे साढे दस बजे धुंध कम हो जाने के बाद घरेलू उडाने शुरू की जा सकी1
कोहरा और धुंध के कारण राजधानी और उसके निकटवती राज्यों में अनेक स्थानों राजमार्गों पर यातायात लगभग ठहर सा गया और भारी जाम लग जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें