नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया कहती है कि उन्हें फिल्म रात गई बात गई के प्रचार के लिए कॉलेज के छात्रों पर कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियां से भरे थैले फेकने के लिए उगसाया गया था लेकिन वह महसूस करती है कि यह एक अच्छी विपणन रणनीति थी। और इसके जरिए एक सकारात्मक संदेश दिया जा सका। नेहा ने कहा, हम आईआईटी मुंबई के मूड इंडिगों समारोह में शामिल हुए थे। वहा मुझे इन चीजों से भरे हुए थैले फेंकने के लिए कहा गया। मैने कहा कि> में ऎसा नहीं कंरूगी। उन्होनें कहा कि फिल्म की निर्माता रंगीता नंदी ने उन पर ऎसा करने का दबाव बनाया था जबकि नेहा ऎसा नहीं करना चाहती थी।> नेहा ने कहा लेकिन फिर मुझे लगा कि फिल्म का प्रचार करने का तरीका उनका था और में तो सिर्फ प्रचार का जरिया थी। इसलिए मैने ऎसा करने के लिए हां कह दिया। परसेप्ट पिक्चर कंपनी ने रात गई बात का निर्माण किया है। यह फिल्म एक रात के निर्णय के बारे में है। सौरभ शुक्ला ने इस फिल्म का निर्देशन किया और इस फिल्म में रजत कपूर, विनय पाइक व रणवीर शौरी भी नजर आएंगे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें