भिवानी, नववर्ष 2010 के शुभारंभ पर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ शुक्रवार को 252 गांवों की 501 माताओं ने बेटियों के जन्म पर एक साथ महाकुआं पूजन किया। इन बच्चियों का जन्म पिछले एक माह के दौरान हुआ है। शुक्रवार को रेडक्रास भवन परिसर में भिवानी जिले के 251 गांवों, जींद, हिसार जिले के 10-10 गावों के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से भी कन्याओं की माताओं ने शिरकत की। इस अवसर पर महिलाओं को 50 -50 हजार रुपये का एक वर्ष के लिए दुर्घटना बीमा, स्मृति पत्र व कलेंडर प्रदान किया गया। इस मौके पर कोख में पल रही बेटी की चीत्कार को दर्शाती मार्मिक रागनी मारै मत ना मां मेरी, मारै मत ना, तेरी लाडली, तेरी कोख मै, जुल्म गुजारै मत ना प्रस्तुत की गई। समारोह में प्रदीप भारद्वाज व उनके सहयोगियों ने मंत्रोच्चारण के साथ कुआं पूजन की विधि पूरी करवाई। इसके पश्चात एक साथ सैकड़ों महिलाएं सिर पर पवित्र कलश धारण किए शिव मंदिर में कुआं पूजन करने के लिए पहुंची।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 2 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें