सिरसा-जिला सिरसा के यूथ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। केडिया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सभी यूथ सदस्यों द्वारा शिव शक्ति ब्लड बैंक के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० वेद बैनीवाल ने अपने उद्घाटन भाषण में रक्तदान को मानव द्वारा दिया जाने वाला सर्वोत्तम दान बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को प्रति वर्ष कम-से-कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर नवीन केडिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि रक्तदान जीवनदान है। मनुष्य को मनुष्य का ही रक्त लगाया जा सकता है। इतनी गर्मी में जब ब्लड बैंक में जब रक्त की सख्त आवश्यकता है इसमें रक्तदान शिविर अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होते हैं। शिविर में कुल 101 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि जश्न बांसल ने युवाओं को अधिक-से-अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन यूथ कांग्रेस के हल्का प्रधान दीपक केडिया ने किया। इस अवसर पर नगर पार्षद राजेन्द्र कुमार, कमल रंधावा, हनुमान गुज्जर, मुरलीधर कटारिया, रघुवीर सांई, बलविन्द्र सिंह, भीम, संदीप अरोड़ा, कृष्ण मेहता, कीर्ति मेहरा, आशु रंगा, मनीष रोहिल्ला, हरदेव मकानी, नरेन्द्र यादव, भूपेन्द्र आदि यूथ कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह से रक्तदान देकर नवीन केडिया को उनके जन्मदिवस की बधाई दी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें