सिरसा-सिरसा यूथ वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने गत दिवस स्थानीय शिव शक्ति ब्लड बैंक परिसर में सामूहिक रूप से रक्तदान किया। यह जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान राकेश अरोड़ा ने बताया कि इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव नवीन केडिया थे। शिविर में सोसायटी के सदस्यों ने कुल 35 यूनिट रक्तदान दिया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए नवीन केडिया ने कहा कि रक्तदान ही महादान है तथा मानवीय रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। रक्तदान कर किसी भी संकटग्रस्त जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी नहीं आती बल्कि शरीर में नया रक्त पैदा होता है। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव गुरजीत सिंह, जशन बांसल, तारीक अरोड़ा, कुलदीप अरोड़ा, विकास कुमार, इन्द्र सिंह, गणेशी लाल, गगन ग्रोवर सहित सोसायटी के अन्य सदस्यों ने रक्तदान किया।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें