सिरसा-हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव नवीन केडिया ने कहा कि सांसद अशोक तंवर ने सिरसा जिला में अनेकों विकास योजनाएं लाकर जिला वासियों का मन मोह लिया है और लोग उन्हें विकास पुरूष के रूप में देखने लगे हैं। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नवीन केडिया ने कहा कि हाल ही में सांसद ने जिला के लिए 12 करोड़ 65 लाख की सोलर लाईट योजना केंद्र से मंजूर करवाई है। इस योजना के तहत जिला के सभी 323 गांवों में यह सोलर लाईटें सार्वजनिक स्थानों पर लगाई जाएंगी,जिससे गांवों का अंधियारा मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सांसद अशोक तंवर के प्रयासों का ही परिणाम था कि केंन्द्र सरकार की आर्थिक सहायता से जिला को 32 टयूबवैल प्रदान किए जिनमें से 17 सिरसा शहर में तथा 15 जिला के विभिन्न गांवों में लगाए गए हैं। यह टयूबवैल उन बस्तियों में लगाए गए हैं जिन बस्तियों के लोग पानी की भीषण किल्लत का सामना कर रहे थे लेकिन अब इस समस्या का स्थाई समाधान पाकर वे गदगद हैं और सांसद को दुआएं दे रहे हैं। केडिया ने कहा कि पिछले दिनों जब जिला बाढ़ के विनाश को झेल रहा था और लोग बेघर होकर शारीरिक और मानसिक कष्ट सह रहे थे तब भी सांसद अशोक तंवर का यहां आकर मदद करना लोगों को भारी आत्मबल प्रदान करने वाला साबित हुआ। केडिया का यह भी कहना है कि सांसद महोदय के उत्साहवर्धन के कारण जिला की अनेकों अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बाढ़ राहत कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लिया तथा जिला प्रशासन के सहयोग से बाढ़ की मार झेल रहे लोगों को राहत प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाई। गत दिवस संपन्न हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्थाएंं सम्मान प्राप्त कर सांसद महोदय के प्रति आभार व्यक्त कर रहीं थी क्योंकि इनमें से बहुतों ने बाढ़ राहत के लिए सेवा करने की प्रेरणा उन्हीं से प्राप्त की थी। श्री केडिया ने आशा व्यक्त की है कि सांसद अशोक तंवर अपने इस कार्यकाल में जिला में विकास का नया इतिहास रच देंगे तथा हमेशा के लिए जनमानस के केन्द्र बिन्दू बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन जनहित के कार्यों में वे सांसद महोदय का हर प्रकार से सहयोग पहले की भांति हमेशा करते रहेंगे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 18 अगस्त 2010
सांसद अशोक तंवर ने सिरसा जिला में अनेकों विकास योजनाएं लाकर जिला वासियों का मन मोह लिया है --केडिया
लेबल:
सिरसा समाचार,
cogress(I),
dabwali news,
MP Sirsa,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें