डबवाली-22 अगस्त को सिरसा में होने जा रहे जिलास्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर डबवाली विधानसभा हल्के के युवाओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है तथा डबवाली हल्का से 2000 युवा इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यह दावा इनेलो हल्का अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने मांगेआना, हैबूआना, पाना, खोखर आदि एक दर्जन गांवों में वरिष्ठ इनेलो नेता एवं जिला पार्षद राधे राम गोदारा के साथ जनसम्पर्क उपरान्त किया। उनके साथ जगदेव असीर अध्यक्ष पंचायत समिति औढ़ां, दलबीर सरपंच, बलवीर हस्सु भी थे। उधर डबवाली शहर में वरिष्ठ इनेलो नेता महावीर सहारण पार्षद गुरजीत ङ्क्षसह ने भी विभिन्न वार्डों में युवाओं से सम्पर्क साधा तथा सम्मेलन में भारी उपस्थिति को सुनिश्चित किया। औढ़ां ब्लॉक के गांवों की कमान नवनियुक्त युवा जिला महासचिव हरपाल सिंह नुहियांवाली ने सम्भाली हुई है तो बिज्जुवाली एवं गोरीवाला जोन में सन्दीप मैहता जनसम्पर्क अभियान की बागडोर सम्भाले हुए हैं उनको सहयोग रामदेव कुलडिय़ा, गिरधारी बिस्सु, लखवीर नम्बरदार, अवतार मल्हाण, मन्दर सरां, बलविन्द्र सरां, धेला राम सरपंच, मोहन भादु, सन्दीप सन्नी गंगा, मोहन सहू आदि कर रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक एवं जिला परिषद् अध्यक्ष डॉ. सीता राम भी अपने जोन के गांवों में जाकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि अधिकाधिक संख्या में वे 22 अगस्त के सम्मेलन में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने में अपना सहयोग दे सकें। उनके साथ आत्मा राम चेयरमैन डबवाली पंचायत समिति, कुलदीप जम्मू पूर्व चेयरमैन व इनेलो कार्यकारिणी हल्का, अध्यक्ष गुलजिन्द्र सोना पदाधिकारियों सहित जुटे हुए हैं।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 18 अगस्त 2010
जिलास्तरीय युवा सम्मेलन को लेकर डबवाली विधानसभा हल्के के युवाओं में भारी जोश--मसीतां
लेबल:
डबवाली समाचार,
ajay singh choutala,
dabwali news,
inld
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें