डबवाली(सुदेश आर्य) स्थानीय धालीवाल नगर में घर के बाहर खड़ी स्कॉपयों गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों द्वारा गाड़ी की बैटरी व सीडी प्लेयर चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी के मामले में गांव डबवाली के एक व्यक्ति को नामजद किया है। गाड़ी के मालिक राम सिहं बिश्रोई के अनुसार उसकी स्कॉपयों गाड़ी को उनका ड्राईवर हरदीप सिंह लेकर पंजाब साईड गया हुआ था और सोमवार देर रात 11 बजे के करीब डबवाली पहुंचने पर उसने रात अधिक हो जाने पर गाड़ी अपने घर के बाहर ही खड़ी कर दी थी और मंगलवार प्रात: 6 बजे के करीब उठ कर जब उसने गाड़ी के पास आकर देखा तो गाड़ी का पिछला शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी में लगा सीडी प्लेयर तथा बैटरी गायब थी। लेकिन गाड़ी के पास ही एक पहचान पत्र मिला जो कि संभवत गाड़ी में चोरी करते हुए व्यक्ति का गिर गया था। चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दिये जाने पर थाना शहर के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र ने मौका पर आकर चोरी का जायजा लिया और पहचान पत्र के आधार पर गांव डबवाली के एक व्यक्ति पाला सिंह उर्फ पालू को हिरासत में लिया है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 18 अगस्त 2010
स्कॉपयों गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों द्वारा गाड़ी की बैटरी व सीडी प्लेयर चोरी
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें