Young Flame Headline Animator
बुधवार, 4 अगस्त 2010
रामबाग प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष पद पर बख्तावर मल दर्दी को नियुक्त किए जाने पर सख्त ऐतराज
डबवाली-रामबाग प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विरोध के स्वर उभरने शुरू हो गए हैं। कमेटी के सरप्रस्त कर्म चन्द शर्मा रामबाग प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष पद पर बख्तावर मल दर्दी को नियुक्त किए जाने पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह जनभावनाओं के बिल्कुल विपरीत है। श्री शर्मा ने कहा कि विगत दिनों सम्पन्न हुई आमसभा की मीङ्क्षटग में इस बात पर सहमति हुई थी कि कमेटी का सरप्रस्त व डिफाल्टर किसी भी सूरत में अध्यक्ष नहीं बनाया जाऐगा। तदोपरान्त सभी सरप्रस्तों को अध्यक्ष नियुक्त करने का अधिकार प्रदान कर दिया था उस मीङ्क्षटग में सरप्रस्तों ने एक सात सदस्यीय समिति का गठन कर दिया था ताकि अध्यक्ष चुने जाने तक संस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। लेकिन अब संस्था के कुछ लोगों ने अपने स्तर पर ही फैंसला करके अध्यक्ष बना दिया। जोकि संस्था का सरप्रस्त है। उन्होंने मांग की है कि आमसभा की दौबारा मीङ्क्षटग बुलाई जाए व लोकतान्त्रिक तरीके से प्रधान चुना जाए ताकि इस संस्था का कार्य पूरी पारदॢशता से चलाया जा सके।
लेबल:
डबवाली समाचार,
रामबाग,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें