डबवाली- शहर में कुछ शरारती तत्त्व मोटरसाईकल सवार युवकों द्वारा चेन स्नेङ्क्षचग व अन्य वारदातों को अन्जाम देने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र थाना शहर के प्रभारी विक्रम नेहरा ने ऐसे तत्त्वों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और गश्त तेज कर दी है।
बीती सायं थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने अपनी टीम के साथ कॉलोनी रोड़ स्थित रेल्वे फाटक के समीप नाका लगाकर बिना नम्बर बिना कागजात मोटरसाईकलों के चालान काटे। थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने बताया कि बीती सायं 3 मोटरसाईकलों के कागजात न पाए जाने पर चालान काटे गए तथा एक मोटरसाईकल को इम्पाऊंड किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहन चालक को अपने वाहन के कागताज कम्पलीट रखने चाहिए तथा वाहन के आगे पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित किए होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना कागजात व बिना नम्बर प्लेट के वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाऐगा।
बीती सायं थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने अपनी टीम के साथ कॉलोनी रोड़ स्थित रेल्वे फाटक के समीप नाका लगाकर बिना नम्बर बिना कागजात मोटरसाईकलों के चालान काटे। थाना प्रभारी विक्रम नेहरा ने बताया कि बीती सायं 3 मोटरसाईकलों के कागजात न पाए जाने पर चालान काटे गए तथा एक मोटरसाईकल को इम्पाऊंड किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहन चालक को अपने वाहन के कागताज कम्पलीट रखने चाहिए तथा वाहन के आगे पीछे नम्बर प्लेट पर नम्बर अंकित किए होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना कागजात व बिना नम्बर प्लेट के वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाऐगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें