डबवाली-शिव रात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव शंकर के जलाभिषेक हेतु हरिद्वार से कांवडिय़ों द्वारा गंगाजल लेकर आने का सिलसिला जारी है। आज प्रात: स्थानीय बठिण्डा रोड़ स्थित श्री रामभक्त हनुमान मन्दिर में कांवडिय़ों के पहुंचने पर उनका हादक अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी विजय बांसल, अवतार जौड़ा, वेद कालड़ा, प्रदीप मोंगा, अशोक पाहूजा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए श्री रामभक्त हनुमान मन्दिर के पुजारी पं. विनोद शर्मा ने बताया कि दोनों कांवडिय़ों में से एक संजय कुमार पुत्र अमीं लाल निवासी वार्ड नम्बर 2 तथा रोकी पुत्र कर्म चन्द रविदास नगर गूगामेड़ी का निवासी है। शिव भक्त संजय ने बताया कि वह दोनों विगत 25 जुलाई को प्रात: 5 बजे हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हुए थे तथा आज डबवाली पहुंचने पर जो उनका स्वागत हुआ है उसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि वह शिवरात्रि के दिन श्री वैष्णों माता मन्दिर में निॢमत शिव मन्दिर में भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे तथा उनका साथी रोकी ने कहा कि वह स्वर्ग भूमि रामबाग में स्थित मन्दिर में शिव भोले को जल चढ़ाऐंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी विजय बांसल, अवतार जौड़ा, वेद कालड़ा, प्रदीप मोंगा, अशोक पाहूजा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए श्री रामभक्त हनुमान मन्दिर के पुजारी पं. विनोद शर्मा ने बताया कि दोनों कांवडिय़ों में से एक संजय कुमार पुत्र अमीं लाल निवासी वार्ड नम्बर 2 तथा रोकी पुत्र कर्म चन्द रविदास नगर गूगामेड़ी का निवासी है। शिव भक्त संजय ने बताया कि वह दोनों विगत 25 जुलाई को प्रात: 5 बजे हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हुए थे तथा आज डबवाली पहुंचने पर जो उनका स्वागत हुआ है उसके लिए वह सभी के आभारी हैं। उन्होंने बताया कि वह शिवरात्रि के दिन श्री वैष्णों माता मन्दिर में निॢमत शिव मन्दिर में भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे तथा उनका साथी रोकी ने कहा कि वह स्वर्ग भूमि रामबाग में स्थित मन्दिर में शिव भोले को जल चढ़ाऐंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें