Young Flame Headline Animator
बुधवार, 4 अगस्त 2010
शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई
डबवाली- शहर में दिन प्रतिदिन सफाई व्यवस्था चरमरा रह गई है। जगह-जगह पड़े कूड़े के ढेरों से शहरवासियों में रोष पाया जा रहा है। शहर में ऐसा कोई कोना नहीं जहां कूड़े के ढेर न लगे हों। रेल्वे फाटक मुख्य बाजार के समीप लगे कूड़े के ढेर के बारे में मुख्यबाजार के दुकानदारों ने बताया कि सफाई कर्मचारी कूड़े की रेहड़ी को सड़क पर ही डाल जाते हैं। जिससे वहीं कूड़ा हवा से उड़ कर वापिस दुकानों में आ जाता है। अगर थोड़ी बहुत बारिश हो जाती है तो पूरे बाजार में बदबू फैल जाती है। जिससे दुकानों पर बैठना मुश्किल हो जाता है। उधर नई अनाज मण्डी रोड़ पब्लिक हैल्थ कार्यालय के समीप गली के सामने कूड़े के ढेर लगे हुएण् हैं। मौहल्लावासियों ने बताया कि गली का लेवल नीचा होने से बारिश का पानी भी खड़ा रहता है। जिससे मच्छरों की भरमार हो गई है। जिससे बीमारी फैलने का अन्देशा लगा रता है। नई अनाज मण्डी रोड़ स्थित कबीर चौंक तथा न्यू बस स्टैंड रोड़ स्थित बाल्मीकि चौंक पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। जब इस बारे में उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सफाई कर्मचारियों तथा नगरपालिका के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी कर दिए हैं और शीघ्र ही जेसीबी मशीन द्वारा कूड़े के ढेरों को हटवाकर सफाई व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें