डबवाली(आर्य )अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री बनारसी दास गुप्ता की स्मृति में हरियाणा सरकार द्वारा भिवानी में 34 कनाल भूमि पर बनाए गए ''बनारसी दास गुप्ता मैमोरियल पार्क' का उद्घाटन एवं बनारसी दास गुप्ता फाऊंडेशन द्वारा इस पार्क में बनारसी दास गुप्ता की स्थापित की गई 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण एवं फाऊंडेशन द्वारा 5 हजार वर्गफुट में स्थापित किए जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास 19 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे। यह जानकारी देते हुए महासम्मेलन के राज्य उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ङ्क्षसगला ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के परिवहन मन्त्री ओपी जैन करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा के गृह राज्यमन्त्री गोपाल काण्डा, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह, मुख्य संसदीय सचिव चौ. धर्मवीर सिंह एवं हिसार की विधायिका सावित्री जिन्दल भी शामिल होंगी। ङ्क्षसगला ने बताया कि बनारसी दास गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता को बनारसी दास गुप्ता फाऊंडेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। फाऊंडेशन गुपता जी द्वारा अपने जीवन में राष्ट्र एवं समाजहित में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं अन्य जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से जरूरतमन्द लोगों को सहायता मुहैया करवाने का कार्य करेगी।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
''बनारसी दास गुप्ता मैमोरियल पार्क' का उद्घाटन 19 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा करेंगे
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें