डबवाली(आर्य) आज स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नए भवन निर्माण को लेकर अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर सड़कों पर उतर आए और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के छात्र विद्यालय से लेकर उपमण्डलाधीश के कार्यालय तक हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गए और स्थानीय तहसीलदार राजेन्द्र कुमार को मुख्यमन्त्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ के प्रधान योगित बिश्रोई ने बताया कि विगत 4 वर्षों से राजकीय महाविद्यालय पुराने राजकीय अस्पताल के भवन में चल रहा है। जिसमें 1200 के करीब छात्र-छात्राऐं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस भवन की छतें खस्ता हालत में हैं। बारिश के समय इसमें पानी टपकने लगता है। वर्तमान भवन में छात्र-छात्राओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है और शिक्षा में भी बाधा आ रही है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
छात्र-छात्राओं ने नए भवन निर्माण को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार किया,सरकार के खिलाफ नारेबाजी
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana govt
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें