डबवाली(आर्य)पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय की ओर से वन सर्वेक्षण की एक टीम आज स्थानीय वन विभाग के कार्यालय में पहुंची। जिसमें वन विभाग के कनिष्ट तकनीकी सहायक (दलनायक) हरबन्स पठानिया व सहायक दलनायक शेर ङ्क्षसह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी टीम जिला सिरसा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लगे पेड़-पौधों का बारीकी से सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान यह देखा जाऐगा कि पेड़-पौधे किस प्रजाति के हैं और इनकी लम्बाई, चौड़ाई व मोटापन कितना है। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा के ग्रामीण क्षेत्र में 154 प्वाईंट व शहरी क्षेत्र में 44 प्वाईंटों का सर्वेक्षण किया जाऐगा। इसके अलावा वह वनों में जाकर पेड़-पौधों का सर्वेक्षण करेंगे और वहां की मिट्टी भी टेस्ट की जाऐगी। सर्वेक्षण का कार्य लगातार डेढ़ माह तक चलेगा तथा तदोपरान्त इसकी रिपोर्ट तैयार कर देहरादून हैड ऑफिस भेजी जाऐगी।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें