डबवाली(आर्य) आज वन विभाग मजदूर यूनियन हरियाणा के मजदूरों ने मजूदरी राशि न मिलने पर वन विभाग कार्यालय के समक्ष धरना दिया तथा हरियाणा सरकार एवं रेंज अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वन विभाग मजदूर यूनियन रेंज सचिव राज कुमार ने बताया कि मजदूरों को पिछले तीन माह की मजदूरी राशि नहीं दी गई। जिससे मजदूरों के भूखे मरने की नौबत आ गई है और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मजदूरों की अनदेखी करते हैं और मजदूरों को समय पर औजार भी उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं। वन विभाग अधिकारी अपना वेतन महीना खत्म होने से पहले ले लेते हैं और मजदूरों को अन्धेरे में रखते हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार व वन विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही उन्हें जून, जुलाई तथा अगस्त माह की मजदूरी दिलाई जाए और मजदूरों को औजार मुहैया करवाऐ जाऐं। उन्होंने बताया कि अगर शीघ्र ही हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजदूरों द्वारा जिला स्तरीय आन्दोलन छेड़ दिया जाऐगा। इस प्रदर्शन की अगुवाई रेंज प्रधान अजमेर सिंह, बूटा सिंह, जगतार सिंह, राम कुमार, दीवान चन्द, वीर चन्द, जगरूप सिंह के अलावा भारी संख्या में वन मजदूर महिलाऐं भी उपस्थित थी। इस बारे में वन विभाग के अधिकारी चरणजीत से सम्पर्क करना चाहा तो वह कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले और उनका सैल भी रेंज से बाहर आ रहा था।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें