डबवाली(आर्य )पंजाब क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डूमवाली में स्थित सेल टैक्स बैरियर पर आज एक युवक चोरीशुद्धा सामान के साथ नाटकीय ढंग से पकड़ा गया। जिसने अपनी पहचान हरदीप सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव नरूआना बठिण्डा के रूप में करवाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात: उक्त युवक एक कपड़े से बन्धी गठरी लेकर वहां से गुजर रहा था तो सेल टैक्स बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने इसे रोका तथा गठरी के सामान के बारे में तो हरदीप सिंह घबरा गया तथा गठरी छोड़कर वहां से भागने का प्रयास किया। वहां पर उपस्थित लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर संगत पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उक्त सामान जिसमें एक एलसीडी, एक इन्वर्टर तथा एक गैस गीजर है जिसे उसने अपने गांव नरूआना से चुराया है तथा आज वह डबवाली में सामान बेचने आया था।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 17 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें