डबवाली(डबवाली न्यूज़)पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट चण्डीगढ़ के आदेश अनुसार डबवाली सब डिवीजन के अन्तर्गत 25 अर्धन्यायिक स्वयंसेवक बनाए गए थे। जिनके लिए आज स्थानीय तहसील कॉम्लैक्स में स्थित बाररूम में आज कानूनी जागरूकता ट्रेङ्क्षनग शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महावीर ङ्क्षसह एसडीजेएम तथा अमरजीत ङ्क्षसह ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने की। इस शिविर में गांवों के पंचों व पूर्व सरपंचों के अलावा समाजसेवियों ने भाग लिया। इस शिविर में बार ऐसोसिऐशन के प्रधान अधिवक्ता एसके गर्ग ने स्वयंसेवकों को बताया कि अपने गांव के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करें और उन्हें बताऐं कि डोमीसिल जाति प्रमाण पत्र, इन्कम टैक्स सर्टीफिकेट किस कार्यालय व किस प्रकार बनवाऐ जाते हैं। उन्होंने बताया कि गांववासियों को इस बात के लिए जागरूक करें कि गांव में होने वाले झगड़ों को अदालत में न लाकर पंचायत में ही समझौता करवाने का प्रयास करें। इस अवसर पर कुलवन्त सिंह सिद्धू, सुखवीर बराड़, रमेश बिश्रोई, राजेश बिश्रोई, अमरीक सिंह, कमलजीत कम्बोज, कुलदीप सिंह, राधे श्याम चलाना सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 25 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें