सिरसा(डबवाली न्यूज़) पंजाबी सत्कार सभा ने जिला प्रशासन से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। आज सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा की अध्यक्षता में स्थानीय जगदेव सिंह चौक स्थित उनके व्सवसायिक संस्थान पर हुई सभा की बैठक में इस बाबत एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सभा के महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अमर शहीद भगत सिंह की समृति में बरनाला रोड पर बने स्टेडियम में उनकी प्रतिमा को स्थापित करने को अत्यंत जरूरी माना। सदस्यों का कहना था कि ऐसा होने से यहाँ खेलने आने वाले खिलाडिय़ों और विभिन्न समारोहों में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को देश के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा मिलेगी। सदस्यों ने कहा कि 26 सितम्बर को राष्ट्रमंडल खेलों की क्वीनस बैटन का मुख्य समारोह भी इसी स्टेडियम में होना तय हुआ है ऐसे में प्रशासन द्वारा तमाम तरह के बन्दोबस्त किए गए हैं लेकिन शहीद भगत सिंह का चित्र तक इस स्टेडियम में नहीं लगाया गया है। बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि वह कम से कम इस समारोह में शहीद भगत सिंह के चित्र वाला एक फलैक्स की व्यवस्था तो इस समारोह के दौरान जरूर करें। पन्नीवालिया ने बताया कि बैठक में इस स्टेडियम में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर सभा के प्रतिनिधी मंडल द्वारा जिला उपायुक्त से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधान प्रदीप सचदेवा और महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया के अतिरिक्त उपप्रधान सुखदेव सिंह ढिल्लों,राजेश मेहता,कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल,नगर प्रधान रमेश मेहता एम.सी. प्रचार सचिव सचिन चोपड़ा,निखिल गुलाटी,विनोद मेहता,रजत कामरा तथा अभिषेक आदि उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें