सिरसा(डबवाली न्यूज़)स्थानीय राजकीय उच्च विद्यालय कीर्तिनगर में त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवाड़ी थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक विजय कुमार चुघ ने की। इस अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ओपी तिवाड़ी ने कहा कि वृक्षों की त्रिवेणी का हमारे समाज में बेहद महत्व है। पुरातन समय में सभी गांवों में त्रिवेणी लगाने का रिवाज था, जिसका मुख्य कारण यह था कि पीपल, बड़ व नीम के वृक्षों की छाया अधिक होती है तथा इसके अतिरिक्त इन वृक्षों में अनेक प्रकार के ऐसे गुण पाए जाते हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी रोपण कार्यक्रम तो अनेक स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं लेकिन इन पौधों की रक्षा नहीं की जाती जिस कारण ये पौधे वृक्ष बनने से पहले ही खत्म हो जाते हैं। उन्होंने स्कूली बच्चे व अध्यापकों से इन पौधों की रक्षा करने का आग्रह किया तथा इन्हें वृक्ष बनाकर इनकी छाया का आनंद प्राप्त करें। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक विजय कुमार ने मुख्यातिथि को विश्वास दिलाया कि वे इन पौधों की रक्षा अपने बच्चों की तरह करेंगे। इस मौके पर स्कूल अध्यापक रोहताश, संदीप सिहाग, राजेश कुमार, सुरेश, अनिता रानी, राजरानी, गिन्नी देवी, बलजिंद्र कौर, दुर्गा देवी आदि सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में प्रवक्ता सुखदेव सिंह ढिल्लों ने मुख्यातिथि व अन्य उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 25 सितंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें