डबवाली (डबवाली न्यूज़) उपमण्डल के गांव सकताखेड़ा में स्व. देवी लाल की जयन्ति पर आज उनकी जन्मस्थली पर आज लायंस कल्ब सुप्रीम के तत्त्वाधान में आँखों एवं दान्तों की जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आरम्भ सुधा कामरा द्वारा की गई ईश वन्दना से हुआ। इस अवसर पर इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमन्त्री चौ. औ३म प्रकाश चौटाला ने भी विशेष तौर पर शिरकत की तथा कल्ब द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों की प्रशंसा की। आँखों के नि:शुल्क जांच शिविर में स्थानीय आँखों के विशेषज्ञ डॉ. एमएल बाघला ने शिविर में आए हुए लगभग 450 रोगियों की जांच की तथा कल्ब की ओर से उन्हें दवाई मुफ्त वितरित की गई। उक्त जांच शिविर के दौरान उन्होंने मोतिया बिन्द के 65 रोगियों को ऑप्रेशन के लिए पंजीकरण किया। जिनके ऑप्रेशन आगामी 24 अक्तूबर को बिल्कुल नि:शुल्क किए जाऐंगे तथा सभी रोगियों को कल्ब की ओर से दवाईयां नि:शुल्क दी जाऐंगी। दान्तों के रोगियों की जांच डेंटिस्ट दीपक पाहूजा तथा राहुल गर्ग ने संयुक्त रूप से की। इस शिविर में लगभग 250 रोगियों की जांच की गई तथा शिविर में पहुंचे सभी रोगियों को दवाईयां व टूथ ब्रश मुफ्त दिए गए। इस अवसर पर प्रधान एमएल ग्रोवर, भूपिन्द्र पाहूजा भूपी, इन्द्रप्रीत मोंगा, गुरदीप कामरा, लवकेश वधवा, प्रेम सेठी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। मंच संचालन मुकेश कामरा द्वारा किया गया।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 25 सितंबर 2010
स्व. देवी लाल की जयन्ति पर आज उनकी जन्मस्थली आँखों एवं दान्तों की जांच शिविर आयोजित
लेबल:
चौ. देवी लाल,
डबवाली समाचार,
dabwali news,
OP Chautala
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें