डबवाली-स्थानीय सिन्दूरी हनुमान मन्दिर के प्रांगण में सिन्दूरी हनुमान मन्दिर सेवा समिति द्वारा नवरात्रा महोत्सव की श्रृंखला में आज नवमीं के अवसर पर प्रात: 8 बजे हवन यज्ञ करवाया गया। तदोपरान्त देवी रूपों में 108 कन्याओं का कंजक पूजन समिति अध्यक्ष प्यारे लाल गोयल, अमृतपाल गर्ग, बलवन्त राये तायल, कृष्ण गुप्ता सन्जीव गर्ग किलियांवाली व नवीन ने संयुक्त रूप से करवाया। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती की स्थानीय इकाई की ओर से मलिन बस्तियों में चलाए जा रहे प्रकल्पों के अन्तर्गत संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत सभी कन्याऐं विभिन्न मलिन बस्तियों से सम्बन्धित थी। इसलिए उन्हें पूजन उपरान्त पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर राम लाल बागड़ी, कृष्ण लाल, धीरज सोनी, पवन गोयल, कृष्ण सेतिया, सुशील गर्ग, अजय गर्ग तथा सेवा भारती, सिन्दूरी हनुमान मन्दिर सेवा समिति के पदाधिकारी एवं महिला सदस्य उपस्थित थी। उधर बीते दिवस अष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक सन्तोष कुमार दुआ, नगर कार्यवाह अमृतपाल गर्ग एवं सेवा भारती के अध्यक्ष राज गर्ग द्वारा भी मलिन बस्ती की कन्याओं को अपने निवास पर कंजक पूजन उपरान्त भोजन करवाया गया। नगर संघचालक सन्तोष कुमार दुआ का मानना है कि ऐसे ही समरसता बढ़ती है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें