डबवाली- स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित खेल परिसर में 'बाबा टहल दास स्पोर्टस कल्ब (रजि.) के तत्त्वाधान में द्वितीय डे-नाईट फुटबाल व वालीबॉल टूर्नामैंट आगामी 22, 23 व 24 अक्तूबर को करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए कल्ब के महासचिव सुमित भारती ने बताया कि इस टूर्नामैंट में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से लगभग 16 टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें फुटबाल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15 हजार रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 10 हजार रूपए तथा वालीबॉल में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 7100 रूपए एवं द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को 5100 रूपए की नकद राशि ईनाम स्वरूप दी जाऐगी। इसके साथ-साथ 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामैंटÓ को 1100 रूपए की राशि ट्राफी के साथ प्रदान की जाऐगी। उन्होंने बताया कि उक्त टूर्नामैंट का उद्घाटन सैंट जौसेफ स्कूल के ङ्क्षप्रसीपल पाशो गुनसालविस करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एमएल बागला करेंगे तथा समापन समारोह पर पुरस्कार वितरण हल्का विधायक चौ. अजय चौटाला द्वारा किया जाऐगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमण्डलाधीश (ना.) डॉ. मुनीष नागपाल करेंगे। इस कल्ब का मुख्य उद्देश्य बच्चों व युवाओं को नशे से दूर कर खेलों के प्रति रूझान को बढ़ावा देना है ताकि युवा वर्ग नशे को छोड़ कर खेलों में डबवाली का नाम रोशन कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें