डबवाली-बीती रात अज्ञात जनों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए एक मोटर साइकिल और 18 हजार रुपये की कीमत का इंवर्टर और दो बैटरी उड़ा ले गये। चोरी की घटनाओं की जानकारी थाना शहर पुलिस को दे दी गई है। शहर के सम्राट विक्रमदित्य अस्पताल वाली गली में लवली सिंगला के मकान के बाहर खड़ा भारत भूषण वधवा का हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस काले रंग का मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। भारत भूषण वधवा ने बताया कि वह अपने मोटर साइकिल एचआर25बी/1125 को ताला लगा कर लवली सिंगला से मिलने के लिए घर पर गया। लेकिन कुछ समय बाद बाहर आ कर उसने देखा की वहां से मोटर साइकिल गायब था। वहीं चोरों ने कालोनी रोड़ पर स्थित चुंगी स्कूल के सामने बनी अमर लाल की जूस की दुकान को अपना निशाना बनाया। चोर दुकान का ताला तोड़ कर दो बैटरियों सहित इन्वर्टर चूरा ले गये जिनकी कीमत 18 हजार रुपये आंकी गई है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें