डबवाली-गत दिवस बुधवार को युवक की सरेआम हत्या और भरी दोपहरी में अध्यापिका को रॉड मारकर घायल कर देने जैसी घटनाओं की सुर्खियों की स्याही अभी सुखी ही नहीं थी कि वीरवार रात्रि स्वर्णकार पिता पुत्र और उनके एक सम्बन्धी दिल्ली निवासी करियाणा व्यापारी को अज्ञात चार युवक दो अलग-अलग स्थानों पर वारदातों को अंजाम देते हुए घायल कर फरार हो गए। हमलावर युवक लोहे की रॉड व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे। घायलों को अद्र्धबेहोशी की हालत में स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नगर में श्रृंखलाबद्ध हो रही आपराधिक वारदातों से नगर में दहशत का माहौल है। पहली वारदात सब्जी मंडी में गुरूद्वारा कलगीधर के सामने स्थित भीटीवाला ज्वैलर्स का मालिक गुरबचन ङ्क्षसह पुत्र हरनेक ङ्क्षसह अपने पुत्र कुलबीर ङ्क्षसह के साथ वीरवार सायं 7 बजे के करीब दुकान को मंगल कर मोटरसाईकलद्वारा अपने गांव भीटीवाला जा रहे थे कि डबवाली से अबोहर रोड़ पर स्थित गोल्डन पैलेस के समीप एक काले रंग की इण्डिका कार ने पीछे से टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया और उसमें सवार चार व्यक्तियों ने अचानक उन पर लाठियों व रॉडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर व्यक्तियों ने उनकी पिटाई तब तक जारी रखी जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। घटना के बाद चारों हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना के काफी समय बाद होश आने पर उन्होंने इसकी जानकारी मोबाइल फोन पर अपने परिजनों को दी और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें स्थानीय सिविल हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रेफर कर दिया है लेकिन उनके परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में ले गये है। वहीं दूसरी वारदात पंजाब हरियाणा के बार्डर पर स्थित पुलिस नाके के बिल्कुल सामने हुई। सब्जी मंडी में ही स्थित फर्म विशम्भर दास रूल्दू राम के संजय कुमार पुत्र श्रीचंद बीती रात साढ़े 9 बजे के करीब दिल्ली से आए अपने सम्बन्धी जीवन दास को दिल्ली जाने के लिए बस पर चढ़ाने के लिए मोटरसाईकल पर जा रहे थे कि पुलिस नाके के सामने खूह वाली गली में मोटरसाईकल पर सवार चार अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। हमलावरों में दो युवक केशधारी व दो युवक मौने थे। हमलावर युवकों ने उन्हें घायल कर लहू लुहान कर दिया। उनके शोर मचाने पर आस पास के लोग जमा हो गए। जिससे हमलावर अन्धेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। उक्त घटना में घायल संजय के सिर पर और दिल्ली निवासी जीवन दास की पीठ व टांगों पर गहरी चोटें आई हैं। दोनों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इन घटनाओं की श्रृंखला में वीरवार को बाद दोपहर पुरानी कचैहरी रोड़ पर अज्ञात व्यक्ति ने राजकीय पाठशाला नम्बर एक की अध्यापिका तेजपाल कौर निवासी बठिण्डा को रॉड मारकर घायल कर दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब अध्यापिका स्कूल में छुट्टी होने के बाद रिक्शा पर सवार हो कर बस स्टैंड की ओर जा रह थी। नगर में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों से नगरवासियों के चेहरों पर गहरी चिन्ता की लकीरें हैं। जहां नगरवासी अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर दहशत में हंै। वहीं पुलिस तथा प्रशासन के लिए उक्त घटनाऐं चुनौती बनी हुई हंै।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें