ग्वांगझू.-16वें एशियन गेम्स में आज भारत को स्वर्णिम शुरुआत देते हुए महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में थाइलैंड को हरा दिया है। इसके बाद पुरुष टीम ने भी 37-20 से ईरान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। जीत का सिलसिला यहीं नहीं थमा। 400 मीटर महिला रिले रेस में टीम इंडिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस जीत के बाद भारत के खाते में 13 स्वर्ण पदक आ गए हैं। 400 मीटर रिले रेस में टीम इंडिया में मंजीत कौर, सिनि जोस, अश्विनि अकुंजी और मंदीप कौर शामिल थीं। दूसरा स्थान कजाकिस्तान और तीसरा स्थान चीन को मिला। इससे पहले महिला कबड्डी फाइनल में टीम इंडिया ने थाइलैंड को 28-14 से पटखनी दी। अब निगाहें पुरुष कबड्डी टीम और मुक्केबाजों पर होंगी। पुरुष कबड्डी टीम के साथ मुक्केबाज विजेंदर सिंह स्वर्ण पदक के करीब खड़े हैं। भारतीय पुरुष व महिला कबड्डी टीमों ने 16वें एशियन गेम्स के फाइनल में प्रवेश कर स्वर्ण पदक की उम्मीद मजबूत कर दी है।
14वें दिन एशियाड में भारत की स्थिति
एथलेटिक्स: महिला टीम को 400 मीटर रिले रेस में मिला स्वर्ण पदक।
कबड्डी: पुरुष कबड्डी में भारत को गोल्ड मेडल। भारत ने ईरान को 37-20 से हराया।
एथलेटिक्सः महिला 4 गुना 100 मीटर रिले दौ़ड़ में भारत को कोई मेडल नहीं।
एथलेटिक्सः 5000 मीटर महिला दौड़ में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल। प्रीजा श्रीधरन ने सिल्वर मेडल और कविता राउत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कबड्डी: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 28-14 से हराया। भारत को 11वां गोल्ड दिलाया।
स्केटिंग: पेयर स्केटिंग में भारत मेडल से चूका। अनूप और अखिल की जोड़ी चौथे नंबर पर रही।
स्केटिंग: पुरुष फ्री स्केटिंग में भारत के अनूप कुमार यामा को ब्रॉन्ज । अखिल छठे नंबर पर रहे।
कराटे: महिला (61 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में सुमित्रा को फिलीस्तीन की जुहरिया ने हराया।
कराटे: पुरुष (84 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में भारत के सुनील राठी चीन के जियांगू से हारे।
स्केटिंग: महिला स्केटिंग लॉन्ग प्रोग्राम में भारत की आशना रंजन शाह पांचवें और अवनि पंचाल छठे नंबर पर रहीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की गीता ने दक्षिण कोरिया की जिउन उम को हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) सेमीफाइनल में भारत की सुमन कुंडू मंगोलिया की नसानबर्मा से हारीं।
कराटे: महिला (68 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सिम्मी ताइवान की या ली ल्यू से हारीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने किर्गिस्तान की नेस्तान कियाजोवा को हराया।
कराटे: पुरुष (75 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत के विकास शर्मा कजाकिस्तान के येरमेक से हारे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने वियतनाम की क्यूएन थी लाउंग को हराया।
नौकायन: कनोइ 200 मीटर फाइनल में भारत के जे.एस. ओनियम नौवें नंबर पर रहे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गीता को नॉर्थ कोरिया की योन हुई पाक ने हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (72 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गुरशरण प्रीत कौर कजाकिस्तान की गुजेल से हारीं।
अभी इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर-
विजेंदर सिंह – मुक्केबाजी – 75 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
मनप्रीत सिंह – मुक्केबाजी – 91 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
संतोष कुमार – मुक्केबाजी – 64 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
टीम को बधाई दें
14वें दिन एशियाड में भारत की स्थिति
एथलेटिक्स: महिला टीम को 400 मीटर रिले रेस में मिला स्वर्ण पदक।
कबड्डी: पुरुष कबड्डी में भारत को गोल्ड मेडल। भारत ने ईरान को 37-20 से हराया।
एथलेटिक्सः महिला 4 गुना 100 मीटर रिले दौ़ड़ में भारत को कोई मेडल नहीं।
एथलेटिक्सः 5000 मीटर महिला दौड़ में भारत को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल। प्रीजा श्रीधरन ने सिल्वर मेडल और कविता राउत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कबड्डी: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 28-14 से हराया। भारत को 11वां गोल्ड दिलाया।
स्केटिंग: पेयर स्केटिंग में भारत मेडल से चूका। अनूप और अखिल की जोड़ी चौथे नंबर पर रही।
स्केटिंग: पुरुष फ्री स्केटिंग में भारत के अनूप कुमार यामा को ब्रॉन्ज । अखिल छठे नंबर पर रहे।
कराटे: महिला (61 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में सुमित्रा को फिलीस्तीन की जुहरिया ने हराया।
कराटे: पुरुष (84 किलोग्राम) 1/8 फाइनल मैच में भारत के सुनील राठी चीन के जियांगू से हारे।
स्केटिंग: महिला स्केटिंग लॉन्ग प्रोग्राम में भारत की आशना रंजन शाह पांचवें और अवनि पंचाल छठे नंबर पर रहीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की गीता ने दक्षिण कोरिया की जिउन उम को हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) सेमीफाइनल में भारत की सुमन कुंडू मंगोलिया की नसानबर्मा से हारीं।
कराटे: महिला (68 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सिम्मी ताइवान की या ली ल्यू से हारीं।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने किर्गिस्तान की नेस्तान कियाजोवा को हराया।
कराटे: पुरुष (75 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत के विकास शर्मा कजाकिस्तान के येरमेक से हारे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (63 किलोग्राम) 1/8 फाइनल में भारत की सुमन कुंडू ने वियतनाम की क्यूएन थी लाउंग को हराया।
नौकायन: कनोइ 200 मीटर फाइनल में भारत के जे.एस. ओनियम नौवें नंबर पर रहे।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (55 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गीता को नॉर्थ कोरिया की योन हुई पाक ने हराया।
कुश्ती: महिला फ्रीस्टाइल (72 किलोग्राम) क्वार्टर फाइनल में भारत की गुरशरण प्रीत कौर कजाकिस्तान की गुजेल से हारीं।
अभी इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर-
विजेंदर सिंह – मुक्केबाजी – 75 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
मनप्रीत सिंह – मुक्केबाजी – 91 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
संतोष कुमार – मुक्केबाजी – 64 किग्रा. वर्ग के फाइनल में
टीम को बधाई दें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें