डबवाली- स्थानीय मलोट रोड़ स्थित पंजाब बस स्टैण्ड के समीप वर्कशाप के सामने खड़े ट्रक को मलोट की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से खड़ा ट्रक पलट गया और ट्रक में सो रहा मिस्त्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में एक निजी हस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। हस्पताल में उपचाराधीन निकटवर्ती गांव माना निवासी नायब ङ्क्षसह पुत्र नछत्तर ङ्क्षसह ने बताया कि उसकी वर्कशाप में ट्रक नम्बर एच. आर. - 57 - 6040 रिपेयर के लिए आया और ट्रक को रिपेयर करने उपरान्त वह ट्रक में ही सो गया। आज प्रात: 4 बजे के करीब मलोट की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक नम्बर आर. जे. -07-जी. - 4321 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खड़ा ट्रक पलट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज़ सुनकर वर्कशाप के साथ लगते मकान से संगत के थाना प्रभारी सन्दीप ङ्क्षसह भाटी के भाई मन्दीप ङ्क्षसह भाटी अपने घर से बाहर आए तथा घायल नैब ङ्क्षसह को तुरन्ट ट्रक से बाहर निकाला तथा निकटवर्ती राज हस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 26 नवंबर 2010
खड़े ट्रक में एक अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से खड़ा ट्रक पलटा,एक घायल
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें