डबवाली- डबवाली की एक लड़की ने किलियांवाली के एक लड़के पर शादी का झांसा दे कर पांच वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आज मालवा रोड़ पर स्थित खेत मजदूर सभा के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में वार्ड 5 की गांधी बस्ती की निवासी अनीता रानी (24) (काल्पनिक नाम) बताया कि पांच साल पूर्व उसका किलियांवाली के जगदीश चंद्र उर्फ दीशा के साथ प्रेम चल रहा था और बाद में वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में उसके घर पर रहने लगी। अनीता रानी ने आरोप लगाया कि पांच वर्ष तक वह उसका कथित तौर पर शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच उसने राम बाग के शिव मंदिर में उसने गुपचुप तरीके से उसके साथ शादी कर ली।
उसने आरोप लगाया कि अब वह उसे छोड़ कर मिढ्डू खेड़ा की एक लड़की से शादी करना चाहता है। जिसके साथ उसकी मंगनी भी हो चुकी है और अगले माह शादी की तारीख भी तय करदी है। उसने बताया कि इस बात पता चलने पर उसने इस शादी का विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विगत 18 फरवरी को जगदीश की मंगेतर के चाचा ले अजीत नगर में उसे जगदीश के साथ उसकी विधिवत रूप से शादी करवाने का झांसा दे कर उसे वहां पर बुलवा लिया और वहां भी जगदीश का पीछा छोडऩे के लिए उसे धमकियां दी गई। लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसकी वहां भी पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उसने किलियांवाली पुलिस चौकी में एक दरख्वास्त भी दी है। खेत मजदूर सभा के पदाधिकारियों के साथ जिले के पुलिस के आला अधिकारियों से मिल कर जगदीश के खिलाफ कार्यवाही करवाने की मांग कर चुकी है।
दूसरी ओर जगदीश से संपर्क करने पर उसने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अनीता जानबूझ कर उसे बदनाम कर ब्लैकमेल कर रही है। उसने बताया अनीता कि साथ रहने की बात तो दूर वह कभी उसके घर पर आई ही नहीं। उसने बताया कि अनीता की दो बार शादी हो चुकी है और वह अपनी गलत आदतों के कारण घर नही बसा सकी और भाग कर वापिस यहां आ गई। यहां तक कि वह घर से किसी ओर लड़के के साथ फरार हो गई थी और आवारागर्दी के एक मामले में वह दो दिन तक जेल की हवा भी खा चुकी है।
उसने आरोप लगाया कि अब वह उसे छोड़ कर मिढ्डू खेड़ा की एक लड़की से शादी करना चाहता है। जिसके साथ उसकी मंगनी भी हो चुकी है और अगले माह शादी की तारीख भी तय करदी है। उसने बताया कि इस बात पता चलने पर उसने इस शादी का विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। विगत 18 फरवरी को जगदीश की मंगेतर के चाचा ले अजीत नगर में उसे जगदीश के साथ उसकी विधिवत रूप से शादी करवाने का झांसा दे कर उसे वहां पर बुलवा लिया और वहां भी जगदीश का पीछा छोडऩे के लिए उसे धमकियां दी गई। लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसकी वहां भी पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उसने किलियांवाली पुलिस चौकी में एक दरख्वास्त भी दी है। खेत मजदूर सभा के पदाधिकारियों के साथ जिले के पुलिस के आला अधिकारियों से मिल कर जगदीश के खिलाफ कार्यवाही करवाने की मांग कर चुकी है।
दूसरी ओर जगदीश से संपर्क करने पर उसने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि अनीता जानबूझ कर उसे बदनाम कर ब्लैकमेल कर रही है। उसने बताया अनीता कि साथ रहने की बात तो दूर वह कभी उसके घर पर आई ही नहीं। उसने बताया कि अनीता की दो बार शादी हो चुकी है और वह अपनी गलत आदतों के कारण घर नही बसा सकी और भाग कर वापिस यहां आ गई। यहां तक कि वह घर से किसी ओर लड़के के साथ फरार हो गई थी और आवारागर्दी के एक मामले में वह दो दिन तक जेल की हवा भी खा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें