डबवाली -इसमें संदेह नहीं है कि आज कल महिलाओं में स्वयं रोजगार की प्रावृति बढ़ रही है। यह बात मालवा फांऊडेशन बठिंडा के चेयरमैन श्री केन शर्मा ने एक बातचीत के दौरान पत्रकारों को कहीं। वह आज फ्रैंडस कॉलोनी में स्थित अध्यापक संघ के प्रधान संजीव भारद्वाज के आवास पर विशेष तौर पर पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त बात को ध्यान में रखते हुए मालवा फाऊडेशन के द्वारा मंडी डबवाली में नाबार्ड के वित्तिय सहयोग व जिला उद्योग केंद्र सिरसा के सहयोग से ग्रामीण शिक्षित तथा बेरोजगार महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 25 महिलाओं को हैंड एम्बरोडरी (कशिदाकारी) की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें मालवा फांऊडेशन की और से कच्चा माल व उपकरण निशुल्क दिए जाएगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जो महिलाए ट्रैनिंग लेना चाहती है वह नगर रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर सकती है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें