डबवाली- स्थानीय अनाज मंडी में स्थित एक आढ़ती की दुकान से अज्ञात चोों द्वारा गेहूं के गट्टे चुरा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मैहता एंड कम्पनी दुकान नं. 33 के मालिक ओम प्रकाश मैहता ने बताया कि वह अपनी दुकान सायं 6 बजे के करीब मंगल करके गया था और प्रात: 9.00बजे के करीब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर पड़े गेहूं के पांच गट्टे जिनमें करीब अढाई किवंटल गेहूं थी जो अज्ञात चोर उठाकर ले गए। दुकान के मलिक द्वारा इस चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दे गई है। कच्चा आढ़तियां एसोसिएशन के प्रधान प्रकाशचंद बांसल ने बताया कि अनाज मंडी में पिछले लम्बे समय से चौकीदार की सुविधा न होने के कारण अनाज मंडी मे अज्ञात लाग बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे है। चौकीदार की नियुक्ति के बारे में मार्केट कमेटी के सचिव से आढ़ती कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रह है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा सुविधाओं का अभाव है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मैहता एंड कम्पनी दुकान नं. 33 के मालिक ओम प्रकाश मैहता ने बताया कि वह अपनी दुकान सायं 6 बजे के करीब मंगल करके गया था और प्रात: 9.00बजे के करीब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला खुला हुआ था। जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर पड़े गेहूं के पांच गट्टे जिनमें करीब अढाई किवंटल गेहूं थी जो अज्ञात चोर उठाकर ले गए। दुकान के मलिक द्वारा इस चोरी की सूचना थाना शहर पुलिस को दे गई है। कच्चा आढ़तियां एसोसिएशन के प्रधान प्रकाशचंद बांसल ने बताया कि अनाज मंडी में पिछले लम्बे समय से चौकीदार की सुविधा न होने के कारण अनाज मंडी मे अज्ञात लाग बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे है। चौकीदार की नियुक्ति के बारे में मार्केट कमेटी के सचिव से आढ़ती कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रह है। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा सुविधाओं का अभाव है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें