डबवाली-7 मार्च- रविवार को हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं के घायल होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बगवाली निवासी बिकर सिंह उसकी पत्नी दलजीत कौर व पुत्री बलजिंद्र कौर तथा एक अन्य महिला परमजीत कौर पत्नी मेजर सिंह ट्रेक्टर पर सवार होकर डबवाली के एक निजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रहे थे।
बिकर सिंह ने बताया कि डबवाली से बठिंडा की और जा रही एक जेन कार ने उसने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी।
जिस कारण ट्रेक्टर पर सवार दलजीत कौर व परमजीत कौर को चोटें आई। सूचना मिलते ही डबवाली की जन सहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने घायलों को डबवाली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। मामले की सूचना संगत पुलिस को दे दी गई है।
बिकर सिंह ने बताया कि डबवाली से बठिंडा की और जा रही एक जेन कार ने उसने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी।
जिस कारण ट्रेक्टर पर सवार दलजीत कौर व परमजीत कौर को चोटें आई। सूचना मिलते ही डबवाली की जन सहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने घायलों को डबवाली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। मामले की सूचना संगत पुलिस को दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें